
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत रविवार को लखनऊ में थे। जनेश्वर मिश्र पार्क में आज आयोजित ”दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव” में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि आज शांति की कमी से जूझते विश्व को भगवत गीता मार्गदर्शन प्रदान करने वाली है।
कहा-भागवत गीता के दो श्लोक भी रोज पढ़ें तो..
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल औपचारिकता भर नहीं है, बल्कि लोगों को गीता के अनुसार जीवन जीने के लिए प्रेरित करना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग “गीताजीवी” हैं और भागवद् गीता को ही अपने जीवन में जीते भी हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी : RSS के वरिष्ठ प्रचार बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन, भूपेंद्र चौधरी ने दी श्रद्धांजलि
उन्होंने श्रोताओं से कहा कि गीता में 700 श्लोक हैं। अगर रोज सिर्फ दो श्लोकों का पाठ किया जाए तो एक साल में पूरा जीवन गीतामय हो जाएगा। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने बोले- गीता के 700 श्लोक श्रेष्ठ मंत्र
सीएम योगी ने कहा कि गीता हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है। श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों में वर्णित 700 श्लोक सनातन धर्मावलंबियों के लिए जीवन का श्रेष्ठ मंत्र हैं।
ये भी पढ़ें: UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात
ये भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, पंडितों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय, भगवान..
UP News : संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संत प्रेमानंद से की मुलाकात
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, पंडितों ने बनाई जाति, वर्ण और संप्रदाय, भगवान..
554वां प्रकाश पर्व : सीएम योगी बोले- सिख दुनियाभर में छाए, मुगलों का अता-पता नहीं
मौसम अलर्ट: कल से यूपी के इन क्षेत्रों में छाएगा घना कोहरा-कई जिलों में दृश्यता शून्य तक..
