समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक डेढ़ साल के बच्चे की कमर पर पूंछ जैसी संरचना उभर आई। परिवार के लोगों का कहना है कि जन्म से बच्चे की कमर पर उभरी यह पूंछ उम्र के साथ बढ़ी होती रही। बलरामपुर अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जन डा. अखिलेश कुमार की टीम ने जटिल ऑपरेशन के जरिए इसे हटा दिया। बच्चा अब स्वस्थ है।
जन्म से ही थी पूंछ, उम्र के साथ बढ़ा आकार
जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार के बेटे सूर्यांश की कमर पर जन्म के साथ ही पूंछ जैसी संरचना थी। उम्र बढ़ने के साथ पूंछ भी बढ़ती जा रही थी। इससे बच्चे को लेटने, बैठने और चलने-फिरने में दिक्कत भी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
इसे लेकर परिवार के लोग भी चिंतित थे। डॉक्टरों के समझाने के बाद परिवार इसका ऑपरेशन कराने के लिए राजी हुआ।
बढ़कर लगभग 14 सेमी लंबी हो गई थी पूंछ
हाल ही में बच्चे का सफल ऑपरेशन हो गया है। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों की माने तो यह दुर्लभ प्रकार की ह्यूमन टेल थी, जो रीढ़ की हड्डियों (वर्टिब्रा) के बीच स्पाइनल कॉर्ड की झिल्लियों से बड़ी गहराई से जुड़ी थी। डाॅक्टरों का कहना है कि पूंछ की लंबाई 14 सेमी के आसपास थी। ऑपरेशन में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..
संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
पढ़िए ! कौन हैं ऋत्विका पांडे, जिनका नाम पूरे देश में छाया..
पाकिस्तान के लिए जासूसी में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, चौंकाने वाला यह मामला..
फेमस Actress रान्या सोने की तस्करी करते गिरफ्तार, 15 दिन में 4 दुबई यात्रा और हर बार..
यूपी की पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में अवार्ड, पढ़िए ! पूरी खबर..
बुंदेलखंड की बेटी गुरलीन चावला, PM मोदी से तारीफ के बाद CM योगी से मुलाकात
