Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP: इंस्टाग्राम से शुरू लव स्टोरी अस्पताल के बेड पर…उत्तराखंड से आकर युवती ने खाया जहर

In Hamirpur, sister gave her heart to her brother

समरनीति न्यूज, बांदा: आभासी दुनिया की लव स्टोरियां अक्सर दर्दनाक ढंग से दम तोड़ती हैं। ऐसी ही इंस्टाग्राम से शुरू उत्तराखंड की महिला की लव स्टोरी आज यूपी के बांदा में अस्पताल के बेड पर पड़ी तड़प रही है। बेवफा आशिक ने महिला की आबरू भी लूटी और पैसा भी। मतलब निकलने के बाद नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। भाई के साथ महिला आशिक को ढूंढती हुई बांदा पहुंची। महिला के भाई का कहना है कि युवक ने उसे बुरी तरह से अपमानित किया और चला गया। आहत होकर महिला ने जहर खा लिया।

4 चार पहले इंस्टा पर मिले, फिर दोस्ती- नजदीकियां

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड की रहने वाली एक महिला करीब 4 साल पहले बांदा शहर के अलीगंज मोहल्ला निवासी युवक के संपर्क में आई। युवक ने पहले दोस्ती की और फिर प्यार और शादी का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ा लीं। महिला के भाई का कहना है कि युवक ने उसकी बहन को प्यार में फंसाकर शादी का झांसा दिया। फिर उसे कई बार बांदा मिलने के लिए बुलाया। उसका शारीरिक और आर्थिक दोनों ही तरह से शोषण किया।

महिला के भाई ने लगाए ब्लैकमेलिंग के भी आरोप

धीरे-धीरे कर 40 हजार रूपए भी ले लिए। बाद में महिला से किनारा करने लगा। उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। महिला अपने भाई के साथ दो दिन पहले बांदा पहुंची। यहां उसने युवक की तलाश शुरू की।

ये भी पढ़ें: जालौन में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत-तीन घायल

फिर दूसरे नंबर से काॅल करके उसे शहर के पास नवाब टैंक में मिलने बुलाया। वहां युवक ने आकर महिला को बुरी तरह अपमानित किया और मुंह घुमाकर चला गया। महिला के भाई का कहना है कि मंगलवार शाम नवाब टैंक में युवक के बुरे बर्ताव से आहत उसकी बहन ने जहर खा लिया।

महिला की हालत में सुधार पर बयान लेगी पुलिस

उसने स्थानीय लोगों की मदद से बहन को अस्पताल पहुंचाया। महिला के भाई ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के भाई का कहना है कि युवक महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। भाई का कहना है कि

ये भी पढ़ें: 13 साल के स्टूडेंट को ले भागी ट्यूशन टीचर, बोली-‘मैं प्रेगनेंट, यही छात्र बच्चे का पिता’

महिला की उत्तराखंड में 12 साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे भी हैं। उधर, शहर कोतवाल बलराम सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण की जांच हो रही है। महिला के बयान नहीं लिए जा सके हैं। उनकी हालत में सुधार होने पर बयान लेंगे। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

‘वन नाइड स्टैंड से शुरू हुई मेरी Love Story’- 49 साल की हुईं Actress कश्मीरा शाह बिंदास बोलीं..