Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर : DM बंगले पर फूटा कोरोना बम, 44 की जांच में 2 अफसर-10 कर्मचारी संक्रमित, कुल 348

Corona virus update: one more death in UP, 2059 positive cases
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुर : बुधवार को कानपुर के जिलाधिकारी के बंगले पर कोरोना बम फूटा। कुल 44 कर्मचारियों की जांच में 2 अधिकारी और 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक गार्ड और एक टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात कर्मी भी शामिल है। वहीं अधिकारियों में जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा नायब तहसीलदार शामिल हैं। इससे जिला प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं स्वास्थ विभाग ने अपने स्तर पर एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है।

कुल 348 केस मिले पाॅजिटिव

मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को 348 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जाता है कि जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 9255 हो गई है। वहीं 3 लोगों की आज मौत हो गई है। इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 296 पहुंच गई है। इसी तरह कुल एक्टिव केस 4385 हो गए हैं। आज हुई जिन सैंपुल की जांच हुई, उनमें 1248 एंटीजन, 561 आरटीपीसीआर तथा 274 ट्रनेट मशीन के जरिए सैंपुल रहे।

ये भी पढ़ेंः Corona Fraud : लखनऊ में कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनाने का खुलासा, FIR