
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक फैक्टरी के बंद कमरे में चार युवकों के शव मिले हैं। आशंका है कि चारों युवक कमरे में ठंड से बचने के लिए कोयले की आग जलाकर सो गए थे। इसी दौरान दम घुटने से उनकी मौत हो गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस को कमरे में तसले में कोयले की राख मिली है।
पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
जानकारी के अनुसार, पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के साइट नंबर-2 में ऑयल सीड्स कंपनी का प्लांट है। वहां एक कमरे में बुधवार रात चार युवक आग जलाकर सोए थे। सुबह फैक्टरी का गॉर्ड और अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्हें कमरे का दरवाजा बंद मिला। जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला तो तोड़ा गया।
ये भी पढ़ें:‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral
अंदर चारों युवकों के शव मिले। चारों की पहचान अयोध्या के रहने वाले अमित वर्मा (32), देवरिया के संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई है। बताते हैं कि कमरा चारों ओर से बंद था। वहीं तसले में कोयला की राख मिली है। माना जा रहा है कि कोयले की आग से दम घुटने से चारों युवकों की जान चली गई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
ये भी पढ़ें: झांसी-बांदा: गिन्नी का लालच और सराफा व्यापारी की कार से 12 लाख पार, पुलिस जांच में जुटी
Actress ने हनीट्रैप में फंसाकर वेब सीरीज मेकर से लाखों लूटे, बायफ्रेंड समेत 4 पर FIR
हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण
शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार
‘डील’ पर कानपुर में MLC व महिला पुलिस अधिकारी में बहस-Video Viral
