
समरनीति न्यूज, कानपुर : झकरकटी में आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पुरानी बैरक के श्रीकृष्ण मंदिर में जनमाष्टमी के चंदा वसूली की रसीद वायरल हो गई। मामले में प्रथमदृष्टया सच्चाई पाते हुए आरपीएफ कमांडेंट ने सख्त एक्शन लिया है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दो सिपाहियों समेत 5 को सस्पेंड कर दिया गया है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही मामले को लेकर काफी चर्चा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी चंदा रसीद
सूत्रों की माने तो प्रयागराज में आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह ने निलंबन के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि ट्विटर पर चंदा वसूली की रसीद वायरल हुई थी। इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। सूत्र बताते हैं कि कार्रवाई के तहत आरपीएफ कानपुर सेंट्रल के इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह, दरोगा मो. असलम, कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी और अनिल शर्मा के अलावा आरपीएफ दरोगा सोमवीर को भी निलंबित किया गया है। कार्रवाई से रेलवे पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें : ED Raid : लखनऊ में मुख्तार अंसारी के 11 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
