Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

जालौन: दो घंटे में दो एनकाउंटर-बिहार के चार बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

jalaun-two-encounters-in-two-hours-four-criminals-from-bihar-arrested

समरनीति न्यूज, लखनऊ: बुंदेलखंड के जालौन जिले में आज सुबह 2 घंटे के भीतर पुलिस ने दो एकाउंटर किए। दोनों एनकाउंटर में बिहार के चार बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार भी किया। चारों ही बदमाश काफी शातिर किस्म के अपराधी बताए जा रहे हैं। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि सोमवार रात दोनों मुठभेड़ों में अंतर राज्यीय गिरोह का बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ है।

यूपी में कई थानों में मुकदमें दर्ज

जानकारी के अनुसार, चारों ही बदमाश बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं। बीती रात लगभग 8 बजे कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़-दिरावटी मार्ग पर चारों बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस की गोली से घायल दो बदमाश पकड़े गए। वहीं दो बदमाश वहां से भाग निकले।

ये भी पढ़ें: बांदा: क्या STF करेगी MP के ओवलोडिंग सिंडीकेट के खिलाफ भी कार्रवाई? 

पुलिस ने घेराबंदी कर लगभग 2 घंटे बाद जालौन कोतवाली क्षेत्र में ही बाकी दोनों बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद पकड़ा। चारों की पहचान बेगूसराय के बखरी के बऊआरा के धर्मेंद्र (26), मोतीलाल (28), सुनील (35) और रोशन (21) के रूप में हुई। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि ये बदमाश लंबे समय से सक्रिय थे। यूपी में कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार

यूपी: ललितपुर जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर निलंबित-डिप्टी जेलर सस्पेंड

बांदा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का खुलासा-तीन फ्राड मैनेजर गिरफ्तार-डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी..

Lucknow: यूपी में भाजपा-संघ एक्टिव, सीएम आवास पर अहम बैठक-अटकलें तेज

बांदा में बागेश्वधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम जल्द..

पहले दिन बांदा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

Mahoba: महोबा के आबकारी अधिकारी निलंबित, Video हुआ था वायरल..