समरनीति न्यूज, बांदा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता पर प्रदेशभर में नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में आज बांदा में पहली पिंक बूथ पुलिस चौकी की स्थापना हुई है। संकट मोचन मंदिर के पास यह पिंक बूथ पुलिस चौकी खुली है। आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीएम जे.रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी मौजूद रहे।
शहर में और खुलेंगी पिंक बूथ चौकियां
क्षेत्राधिकारी नगर/आईपीएस सुश्री मेविस टॉक ने बताया कि आने वाले समय में कुछ और क्षेत्रों में ऐसी पिंक बूथ चौकियां खोलने की योजना है। खासकर ऐसी जगहों पर जहां महिलाओं का आवागमन ज्यादा रहता हो। जैसे महिला कालेज, मार्केट जैसी जगहों पर। दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Good News: बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विद्युत सब-स्टेशन का किया लोकार्पण-उर्जा मंत्री भी..
Lucknow: सहकारिता घोटाला-बुंदेलखंड में भी खीरी की तरह भर्ती घोटाले की तैयारी! अंदरखाने पक रही खिचड़ी
बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश
यूपी में 7 अक्तूबर को छुट्टी-शासनादेश हुआ जारी, पढ़ें पूरी खबर..
UP: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला
बांदा से कानपुर रोडवेज AC बस सेवा शुरू, अयोध्या भी जाएंगी रोज दो बसें