Monday, November 3सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में स्‍कूल बना अखाड़ा: शिक्षिका-रसोइयों में मल्ल युद्ध, बाल खींचकर एक-दूसरे को पटका, Video..

fierce fight broke out between Female teacher and cook in Unnao

समरनीति न्यूज, उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्राइमरी स्‍कूल उस समय अखाड़ा बन गया, जब एक महिला शिक्षक और रसोइयों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। टीचर और रसोइयों ने एक-दूसरे के कभी बाल पकड़कर खींचे तो कभी उठा-उठाकर पटका। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

Video Viral होने के बाद शिक्षिका निलंबित

दरअसल, यह घटना यूपी के उन्नाव जिले के पुरवा ब्लॉक के ऊंचगांव शानी प्राथमिक विद्यालय की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलने के बाद सहायक महिला शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव और स्कूल की रसोइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें: यूपी में सपा विधायक को 1 साल की सजा, पढ़िए! यह पूरा मामला..

बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद शिक्षिका और रसोइयों ने एक-दूसरे के बाल खींचते हुए उठाकर पटकना शुरू कर दिया। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। बाकी स्टाॅफ भी दौड़कर वहां पहुंचा। तबतक मारपीट करते हुए शिक्षिका और महिला रसोइया स्कूल कक्ष से बाहर आ गए। बाहर भी हाथापाई जारी रही। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया।

बीएसए ने घटना की जांच के दिए निर्देश

काफी देर तक दोनों पक्षों में मल्ल युद्ध चला। किसी तरह स्टाॅफ और ग्रामीणों ने बीच में पड़कर दोनों पक्षों को अलग किया। घटना को लेकर उन्नाव की बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह का कहना है कि महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। कहा कि शिक्षिका पर पहले भी स्टाॅफ और बच्चों से गलत व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: VideoViral-कानपुर : क्लास में शिक्षिका ने मासूम छात्र संग की ऐसी हरकत, स्कूल से लेकर थाने तक हंगामा, FIR..

यूपी में सपा विधायक को 1 साल की सजा, पढ़िए! यह पूरा मामला..

प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डा. रामदरश मिश्रा का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

सरदार पटेल की 150वीं जयंती: CM Yogi और डिप्टी सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ में दो लाख रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार-गैंगरेप मामले में..

Lucknow: 69000 शिक्षक भर्ती-बसपा सुप्रीमो मायावती के आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

शर्मनाक: इंदौर में महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से अकील ने की छेड़छाड़-गिरफ्तार