Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में 3 साजिशकर्ता गिरफ्तार-STF की टीमें शूटरों की तलाश में..

Sitapur 3 conspirators arrested in journalist Raghavendra murder case
पुलिस हिरासत में खड़े आरोपी।

समरनीति न्यूज, सीतापुर: सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का पुलिस ने आज गुरुवार को 34 दिन बाद खुलासा कर दिया। हत्याकांड में शामिल 5 साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो शूटर की तलाश में यूपी STF और पुलिस की 7 टीमें लगातार जुटी हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही शूटरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

8 मार्च को हुई थी पत्रकार की हत्या

बताते चलें कि सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की 8 मार्च की दोपहर हेमपुर ओवरब्रिज पर 4 गोलियां मारकर हत्या की गई थी। घटना से हड़कंप मच गया था। लखनऊ से पुलिस अधिकारियों ने मौके पर

ये भी पढ़ें: सीतापुर: बांदा के आबकारी निरीक्षक सुसाइड केस में हैंडराइटिंग मिलाएगी पुलिस

पहुंचकर जानकारी ली थी। एसटीएफ और पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी थीं। पुलिस ने कारेदेव बाबा मंदिर में राघवेंद्र संग एक पुजारी की करीबी के एंगल पर जांच शुरू की थी।

मंदिर के पुजारी समेत तीन गिरफ्तार

पूछताछ में कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर, उसके करीबी निर्मल सिंह और असलम गाजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि पत्रकार राघवेंद्र के हाथ शिवानंद बाबा के कुछ राज लग गए थे। इससे उसे खुद की बदनामी होने का डर था। इसलिए उसने साजिश रचकर शूटरों से उसकी हत्या कराई। इस सबके पीछे एक सफेदपोश के होने की भी चर्चा है।

सीतापुर में हाइवे पर दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या, IG समेत अधिकारी मौके पर..

लखनऊ-कानपुर में दिन में अंधेरा-जमकर बारिश, ओले गिरने से मौसम सुहाना

UP: 3 बच्चों की मां ने इंटर के छात्र से की शादी, धर्म बदलकर शबनम से बनी शिवानी