
समरनीति न्यूज, कानपुर : एक नेत्र सर्जन द्वारा कानपुर मेडिकल कालेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला गरम है। पीड़िता के कोर्ट में कलम बंद बयान दर्ज हुए हैं। वहीं गंदी नजरों वाला आरोपी नेत्र सर्जन फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है। दरअसल, मेडिकल कालेज के नेत्र विभाग में तृतीय वर्ष की छात्रा ने सीनियर नेत्र सर्जन पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे। महिला डाॅक्टर ने कहा था कि डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम के तहत अक्टूबर 2023 में 3 महीने उर्सला अस्पताल में उन्होंने ड्यूटी की थी।
1 साल से तनाव में थीं महिला डाॅक्टर
वहां नेत्र रोग विभाग में तैनात आवास विकास कल्याणपुर के नेत्र सर्जन डा. केएन कटियार उनसे छेड़छाड़ करते थे। फिर ड्यूटी पूरी होने के बाद भी फोन व व्हाट्सअप पर मैसेज करके परेशान करने लगे।
ये भी पढ़ें : डाॅक्टर ने नर्स से की छेड़छाड़, हाथ पकड़कर ड्यूटी रूम में घसीटा और फिर..
जूनियर डाॅक्टर का आरोप है कि बीती 8 व 13 अगस्त को नशे में धुत होकर आरोपी नेत्र सर्जन कटियार ने छात्रावास में उनके कमरे के बाहर आकर धमकियां दी थीं।

तेजाब फेंकने की भी धमकी दी थी। पीड़ित डाॅक्टर ने कहा कि तब प्राचार्य के हस्तक्षेप से दोबारा ऐसा न होने की बात पर मामला शांत हो गया था लेकिन बाद में फिर आरोपी डाॅक्टर की गंदी हरकतें शुरू हो गईं।
आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार करेगी पुलिस
गुरुवार को महिला डाॅक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखी थी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि शनिवार को पीड़ित डाक्टर के कोर्ट में बयान दर्ज हुए हैं।
महिला डाॅक्टर काफी सहमी हुई सी नजर आ रही थीं। उन्होंने बताया भी है कि बीते 1 साल से वह मानसिक यातना से गुजर रहीं हैं। आरोपी डाॅक्टर की हरकत की वजह से उन्हें अपना मोबाइल नंबर तक बदलना पड़ा। हालांकि, आरोपी ने उनका नया नंबर भी हासिल कर लिया था। फिर उनके नए नंबर पर भी मैसेज और काॅल करके परेशान कर रहा था।
ये भी पढ़ें : हाथरस कांड : भोले बाबा को क्लीन चिट! 121 लोगों की मौत का मामला-मायावती का हमला
