Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में बड़ा हादसा, मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, 30 बचाए गए-सेना बुलाई

in Jhansi 10 children died dueto fire in Jhansi medical college

समरनीति न्यूज, झांसी: देर रात झांसी में बड़ा हादसा हो गया। झांसी के रानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कालेज में शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे आग लग गई। इससे वहां 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा बच्चों को बचा लिया गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना को बुलाया गया।

सेना भी बुलाई गई, बचाव कार्य जारी

समाचार लिखे जाने तक डीएम, एसएसपी समेत सभी बड़े अधिकारी मौके पर हैं। बचाव कार्य जारी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को झांसी भेजा है।

रात पौने 11 बजे करीब लगी आग

जानकारी के अनुसार महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में देर रात भीषण आग लग गई। इससे 10 नवजात बच्चों की झुलसने व दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया गया है।

CM योगी ने 12 घंटे में मांगी रिपोर्ट

समाचार लिखे जाने तक सेना और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। घटना से अस्पताल में कोहराम मचा है। बच्चों के परिजनों रोते-बिलखते देखे जा रहे हैं। उधर, सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में मांगी है। कमिश्नर और डीआईजी को जांच सौंपी गई है।

UP : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक में घुसी कार, एक की मौत-3 कानपुर रेफर