

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक दुखद घटना सामने आई है। अतर्रा क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवती के पिता का आरोप है कि छेड़छाड़ से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। पीड़ित पिता ने आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की। आरोपी को थाने से छोड़ दिया था। उधर, मामले में सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसी बात नहीं है। पीड़ित परिवार से तहरीर ली जा रही है। अगर किसी ने छेड़छाड़ की है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप
जानकारी के अनुसार, अतर्रा क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की युवती घर से दूध लेने जाने की बात कहकर निकली। इसके बाद उसने खभ्हौरा रेलवे क्रांसिग के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद परिजनों को सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया।
पड़ोसी अधेड़ पर घर में घुसकर सोते समय छेड़छाड़ के आरोप
मृतका के पिता का कहना था कि वह मंगलवार को अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ निमंत्रण में गए थे। बेटी छोटे भाई के साथ घर में सो रही थी। इसी बीच पड़ोसी अधेड़ ने छत के रास्ते उनके घर में आकर युवती से छेड़छाड़ की। युवती भागकर ताऊ के घर में घुस गई। बुधवार को जब पिता घर लौटे तो बेटी ने उन्हें पूरी बात बताई।
मृतका के पिता बोले, पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाकर छोड़ा
युवती के पिता का कहना है कि इसके बाद वह उसे लेकर अतर्रा थाना पहुंचे। वहां थाना पुलिस को तहरीर भी दी। मगर पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बजाय उसे समझाकर छोड़ दिया। इसके बाद वे लोग भी वापस आ गए। पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने इसी से आहत होकर आत्महत्या कर ली। मृतका तीन भाइयों में अकेली बहन थी।
ये भी पढ़ें: बांदा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी में आग, महिला और बच्ची समेत तीन लोग घायल
बांदा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी में आग, महिला और बच्ची समेत तीन लोग घायल
