
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज एक रिश्तों के कत्ल की ह्रदय विदारक वारदात सामने आई है। एक फीट जमीन के लिए छोटे भाई ने पिता और परिवार के साथ मिलकर बड़े की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बच्चों को समझाने की बजाय पिता भी हैवान बन गया। मां और बहन ने भी बड़े भाई पर लाठियां बरसाईं। इस चौंकाने वाले घटनाक्रम में युवक की पिटाई से मौत हो गई।
रोती-बिलखती पत्नी ने बताई पूरी घटना

सिर्फ एक फीट जमीन के लिए हैवानियत
मृतक की पत्नी की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। उधर, शवगृह पर मृतक की पत्नी अकेली ही बदहवास सी रोती-बिलखती रही।
ये भी पढ़ें: कानपुर धमाके में बड़ा एक्शन, ACP हटाए गए-इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गौरी खानपुर गांव के रामखेलावन यादव (30) पुत्र भोला आज सुबह अपना मकान बनवा रहे थे।
कुछ दिन पहले हुआ था बंटवारा
इसी बीच उनका छोटा भाई दीपक वहां पहुंचा। उसने मकान बनवाने से रोक दिया। इसी बात को लकेर दोनों में कहासुनी होने लगी। फिर हाथापाई शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: यूपी में देर रात 8 IAS के तबादले, अर्पित उपाध्याय कानपुर के नगर आयुक्त बने
शोर-शराबा सुनकर दीपक का पिता भोला, मां राजकुमारी, बहन सोनिया भी हाथों में डंडे लेकर वहां पहुंचे। चारों लाठी लेकर बड़े बेटे रामखेलावन पर टूट पड़े। पति को पिटता देख उनकी गर्भवती पत्नी आरती बचाने पहुंचीं।
हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। वह भी घायल हो गईं। उधर, सिर और शरीर पर गंभीर चोटों से खून से लतपत रामखिलावन मरणासन्न होकर गिर पड़े। पत्नी ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
बचाने आई गर्भवती बहू को भी पीटा
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी आरती का कहना है कि ढाई बिस्वां जमीन के लिए देवर, ससुर, सास और ननद ने उनके पति को पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने कही यह बात..
कहा कि नवरात्र में रामखेलावन और छोटे भाई दीपक के बीच बंटवारा हुआ था। आरोपी का कहना था कि बड़े भाई के पास 1 फीट जमीन ज्यादा है। उधर, सीओ सौरभ सिंह का कहना है कि जमीनी विवाद में झगड़ा हुआ है। पत्नी की तहरीर पर ससुर भोला, देवर दीपक, सास राजकुमारी, ननद सोनिया के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। तीन लोगों को पकड़ भी लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में हादसा, बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा-मौके पर ही मौत
ये भी पढ़ें: Banda News: शराब बनी वजह, एक को पत्नी ने तो दूसरे को मां ने टोका-दोनों ने कर ली सुसाइड
बांदा में छात्राओं ने संभाली DM-ADM की कुर्सियां-जनसुनवाई भी की
आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को रोककर लगाया जाम, पढ़ें पूरा मामला
मिशन शक्ति 5: बांदा पुलिस ने स्कूली बच्चों और ग्रामीण महिलाओं को किया जागरूक
दर्दनाक: खेल-खेल में मासूम के मुंह में फटा पटाखा-2 घंटे बाद तोड़ा दम-भाई गंभीर