Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking: बांदा में युवती सपना की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

in-banda-young-woman-sapna-died-under-suspicious-circumstances-accused-of-murder

समरनीति न्यूज, बांदा: 24 साल की सपना की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मौत का कारण बीमारी है। वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।

अचानक बिगड़ी सपना की तबीयत-परिवार में कोहराम

जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के पचुल्ला गांव के शिवकुमार की पत्नी 24 वर्षीय सपना की अचानक तबीयत बिगड़ी। परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति का कहना है कि सपना को बीते 5 दिनों से बुखार आ रहा था। बुखार से उनकी मौत हो गई है।

पिता के आरोपों से उलझी पुलिस, पति ने कहा-बीमारी..

उधर, मृतका के पिता शिवबरन का आरोप है कि उनकी बेटी की जहर देकर ससुरालियों ने हत्या कर दी है। आरोप लगाया कि दो साल पहले बेटी की शादी की थी। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग ताने देते थे। साथ ही तरह-तरह से प्रताड़ित भी करते थे। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दुखद: शहर में व्यवसाई के बेटे ने लगाई फांसी-यह वजह आई सामने..

दुखद: शहर में व्यवसाई के बेटे ने लगाई फांसी-यह वजह आई सामने..

बांदा में बड़ी वारदात, बेटे ने की पिता की हत्या-यह वजह आई सामने..

बांदा: दो बेटियों की असमय मौत-दोनों ने अलग-अलग वजहों से उठाया आत्मघाती कदम