Saturday, December 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में दर्दनाक हादसा, पिकअप गाड़ी पलटने से 10 घायल-चार की हालत गंभीर

in Banda Tragic accident 10 injured four critically after pickup truck overturns

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह दर्दनाक घटना हो गई। एक बाइक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई। इससे 10 लाग घायल हो गए। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बाइक को बचाने में पलटी पिकअप गाड़ी

जानकारी के अनुसार, कमासिन-राजापुर मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में बंथरी गांव के छोटटन वर्मा अपने बेटे के मुंडन को जा रहे थे। साथ में परिवार की महिलाएं, बच्चे व अन्य लोग थे।

ये भी पढ़ें: UP: बांदा में बड़ा हादसा, बाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की मौत-एक घायल

बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार 10 लोग घायल हो गए। इनमें कल्ली (40), गिरिजा देवी (50), सलोनी (11), तेजिया (50), चुनकी (24), अजय कुमार (6 माह), नथिया (30), नीतू (15), जय देवी (13) और शिवऔतार (40) शामिल हैं। कमासिन प्रभारी डॉ. दिनेश राजपूत का कहना है कि नथिया, जय देवी, शिवऔतार और नीतू को गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल रेफर किया है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर..बांदा में स्कूलों का समय बदला-शीतलहर के बीच DM के निर्देशों पर BSA के आदेश..

बांदा: बिसंडा में मंदिर में चोरी, देवी-देवताओं की मूर्तियां ले गए चोर

बांदा: कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन-नारेबाजी

UP: चर्चा में चमचों के कारनामे..बांदा में नेताओं के चमचे भी बदल रहे पाला

Banda: मंगेतर ने युवती से घर में घुसकर किया रेप! जांच में जुटी पुलिस 

बांदा: मौज-मस्ती के साथ..लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल का एजुकेशनल टूर संपन्न

UP: बांदा में बड़ा हादसा, बाइकों की टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की मौत-एक घायल