Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रकों की चेकिंग कर रहे SDM को घेरा, 4 नामजद समेत 25-30 अज्ञात पर मुकदमा

SDM checking trucks in Banda was surrounded

समरनीति न्यजू, बांदा: बांदा में एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला को ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग के दौरान दबंगों ने ट्रक छुड़ाने के लिए घेर लिया। बताते हैं कि एसडीएम को 25-30 लोगों की भीड़ ने घेरकर धमकाया। मारपीट की कोशिश की तो एसडीएम के ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की। भीड़ ने चालक के साथ मारपीट की। एसडीएम के चालक की ओर से गिरवां थाना क्षेत्र में 4 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।

घटना को लेकर फैली रहीं अफवाहें

उधर, घटना को लेकर दिनभर अफवाहें फैली रहीं। यह भी अफवाह उड़ी की विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। हालांकि, इसकी किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी का कहना है कि कुछ लोगों ने एसडीएम के चालक से मारपीट की है। घटना की रिपोर्ट लिखी गई है।

पुलिस ने मामले में कही यह बात

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम को थप्पड़ जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। सीओ ने कहा कि हंगामे की सूचना पर वह फोर्स लेकर पहुंचे थे। मामले में छोटकू द्विवेदी, बड़कू द्विवेदी, आलोक सिंह और ललित गुप्ता के खिलाफ नामजद तथा 25-30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।

ट्रक चालक का हाथ टूटने की चर्चा

मामले में एक ट्रक चालक ओम नारायण पुत्र बद्री प्रसाद निवासी पैगंबरपुर (गिरवां) के साथ मारपीट की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि ट्रक चालक के साथ चेकिंग के दौरान मारपीट हुई है। उसका हाथ टूट गया।

मामले में बोले, सदर विधायक

उधर, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मामले में कुछ लोगों ने साजिशन उनका नाम घसीटा है। विपक्षी नेताओं ने उसके खिलाफ अफवाहों की पोस्ट वायरल की हैं।

ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट-सिर को नुकीले हथियार से गोदा

ये भी पढ़ें: बांदा शहर में बुंदेलखंड टीवी सेंटर में आग लगी, फायर ब्रिगेड मौके पर..

बांदा शहर में बुंदेलखंड टीवी सेंटर में आग लगी, फायर ब्रिगेड मौके पर..