Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा सिंचाई विभाग में हड़कंप-मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आ रहे योजनाओं की हकीकत परखने

BJP State President Swatantra Dev Singh inaugurated 'Samarniti News' office, praised credibility-fairness

समरनीति न्यूज, बांदा: जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बांदा आ रहे हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, सिंचाई मंत्री का कार्यक्रम बांदा में सिंचाई विभाग की करोड़ों की योजनाओं के धुआंधार स्थलीय निरीक्षण का है। कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ से बाया बछरावां-लालगंज-फतेहपुर सिंचाई विभाग की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते अपराह्न 3:30 बजे बांदा पहुंचेंगे।

सर्किट हाउस में लेंगे समीक्षा बैठक

यहां गंछा में श्री राम जानकी लिफ्ट पंप कैनाल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सिंचाई योजनाओं की समीक्षा करेंगे। शाम 6 बजे बांदा के दुर्गावती मेडिकल कालेज में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रात में बांदा सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़ें: Update : UP : CBI ने पकड़ा बच्चों के यौन शोषण का आरोपी सिंचाई विभाग का जेई, बांदा-चित्रकूट..

भारत-पाक युद्ध: यूपी के इन जिलों में डाॅक्टरों की छुट्टियां रद्द