

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में भाजपा नेता की गुंडई का मामला सामने आया है। पहले बांदा विकास प्राधिकरण के पार्क की जमीन पर गेट लगवाकर कब्जा जमाया। आसपास के लोगों की शिकायत पर डीएम ने जांच कर कब्जा हटवाया तो वहां पहुंचकर गोली चला दी। घटना की जानकारी पर सीओ सिटी, कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। यह पूरी घटना कालूकुआं के पास तिंदवारी रोड की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मगर लोग घटना से हैरान हैं।
पार्क पर कब्जे को लेकर हुई थी DM से शिकायत
उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, लोगों का कहना है कि बांदा में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पार्क की जमीन पर गेट लगाकर कब्जा कर लिया था। कुछ दिन पहले मोहल्ले के लोगों ने समाधान दिवस में इसकी शिकायत की डीएम से की थी। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर डीएम ने जांच कराई।
भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष है आरोपी
जमीन बांदा विकास प्राधिकरण की निकली, जो कागजों में पार्क के लिए दर्ज है। जिला प्रशासन ने राजेश गुप्ता को कब्जा हटाने का आदेश देते हुए आज दीवार गिराकर साफ-सफाई शुरू कराई। बताते हैं कि इसी बीच भाजपा नेता राजेश गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और लोगों को सफाई करने से रोक दिया।
भाजपा नेता का मामला होने के कारण पुलिस..
इसी बीच अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली भी चला दी। गनीमत रही को गोली आसपास किसी को लगी नहीं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में गोली चलाते दिख रहा है। वहीं एक सिपाही रोकते हुए भी दिखाई दे रहा है। मामला भाजपा नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी पहले तो बैकफुट पर नजर आई। सीओ सिटी का बयान सामने आया है कि तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया है। मगर बाद में पुलिस कार्रवाई करने की बात कही। इस पूरी घटना ने पार्टी की किरकिरी करा दी है।
ये भी पढ़ें: बांदा में सड़कों का चौड़ीकरण सवालों के घेरे में…PWD अधिकारियों की भूमिका पर उठ रहे सवाल
UP: मुख्यमंत्री के विभाग में कारनामों पर पर्दा डाल रहे अधिकारी..
