Saturday, December 20सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा: ADG बोले-जागरूकता ही Cyber Crime से बचाव का उपाए, एक्सपर्ट ने बताए ये 4 कारण..

in Banda ADG Sanjiv Gupta said awareness is most effective way to prevent cyber crime

समरनीति न्यूज, बांदा: पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में यूपी पुलिस साइबर जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में यूपी पुलिस की एक कार्यशाला आयोजित हुई।

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन

इसमें प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक संजीव गुप्ता, बांदा पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश एस. ने जरूरी जानकारी साझा की।

in Banda ADG Sanjiv Gupta said awareness is most effective way to prevent cyber crime

कार्यशाला में साइबर सुरक्षा के खास बिंदुओं की जानकारी दी गई। जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक, सोशल मीडिया व बैंकिंग/यूपीआई फ्रॉड कैसे बचें।

साइबर ठगी का शिकार बनने के 4 प्रमुख कारणों पर डाला प्रकाश

बताया गया कि ठगी से बचने के लिए आनलाइन ओटीपी/पिन कतई साझा न करें। मजबूत पासवर्ड व टू-फैक्टर वैरिफिकेशन का ही उपयोग करें। अगर आप साइबर अपराध का शिकार हो गए हैं तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर काॅल कर शिकायत दर्ज कराएं।

in Banda ADG Sanjiv Gupta said awareness is most effective way to prevent cyber crime

बताया गया कि साइबर अपराध का शिकार होने के चार प्रमुख कारण होते हैं। एक लालच, दूसरा लापरवाही, तीसरा लत और चौथा भय या डर। साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने विस्तार से जानकारी साझा की।

इस मौके पर बांदा के एसपी पलाश बंसल, महोबा एसपी प्रबल प्रताप सिंह, हमीरपुर एसपी श्रीमती दीक्षा शर्मा, चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सुश्री मेविस टॉक, सीओ प्रवीण यादव, सीओ सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को भी बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: बांदा DIG दीपक कुमार ने कहा, बदलते दौर में साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों को तैयार रहें

यूपी में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर पर मचा बवाल, DGP ने एसपी से मांगा जवाब

हड़ताल पर रोक: यूपी में अगले 6 महीने के लिए एस्मा लागू

यूपी के मंत्री ने बनाई अपनी सेना-नाम रखा RSS-प्रदेश की राजनीतिक में मची हलचल

बांदा DIG दीपक कुमार ने कहा, बदलते दौर में साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों को तैयार रहें

लखनऊ: BJP नेता की पार्षदी रद्द-कोर्ट का बड़ा फैसला, सपा के ललित तिवारी को जिम्मेदारी

अच्छी खबर: यूपी में 7994 लेखपालों की होगी भर्ती, पढ़ें पूरी खबर..