

समरनीति न्यूज, बांदा: मामूली बात पर चचेरे भाई की फावड़ा मारकर हत्या करने का आरोपी पकड़ा गया। तिंदवारी क्षेत्र में हुई घटना के आरोपी की पुलिस सरर्गमी से तलाश कर रही थी। बताते चलें कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के खौड़ा गांव में बीती 2 अक्टूबर को दरवाजे पर भैंस बांधने को लेकर पारिवारिक लोगों में विवाद हो गया।
तिंदवारी क्षेत्र में 2 अक्टूबर को हुई थी घटना
इसी बीच अभियुक्त अनीत शुक्ला पुत्र बड़कू ने अपने चचेरे भाई विनीत शुक्ला पुत्र कमल शुक्ला की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट लिखी थी।
ये भी पढ़ें: बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा
बांदा मेडिकल कालेज में कृषि छात्रों की बर्बरता से पीटाई-4 डाॅक्टर्स समेत 40-50 अज्ञात पर मुकदमा
बांदा: रोहिणी को गोली मारने का शक किसी करीबी पर! पुलिस टीमें खुलासे में लगीं
बांदा में छेड़खानी के आरोपी युवक का शव लटकता मिला-छानबीन में जुटी पुलिस
जोर का झटका: बांदा में 14 लाख लेकर फरार हुआ विद्युत कर्मी, बिजली बिल की थी रकम-विभाग में हड़कंप
बांदा बिजलीखेड़ा में युवक लगाई फांसी-महिला ने खाया जहर, परिवारों में कोहराम
बांदा: सर्राफा व्यवसाई के घर में घुसे दंबग-विरोध पर गृहस्वामी-महिला को पीटा
