Wednesday, September 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ढाई महीने की शादी और कलह में मिटा परिवार-एक ने दी जान

couple quarreled in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: शादी के सिर्फ ढाई महीने बाद ही एक व्यक्ति पत्नी के झगड़े से इतना तंग आ गया कि उसने जान दे दी। परिवार और आसपास के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मई में हुई शादी, लगातार होता था पति-पत्नी में झगड़ा

जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली के ग्राम बिनवट के विनोद (26) ने शनिवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह परिवार के लोगों को जानकारी हुई। परिवार के लोगों का कहना है कि लगभग ढाई महीने पहले मई में उनकी शादी हुई थी। पत्नी से आए दिन झगड़ा हो रहा था। 25 बीघे जमीन के काश्तकार थे।

ये भी पढ़ें: बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

बांदा: कानपुर से डायल 112 गाड़ी ले जा रहे थे केरल के लोगों को चोर समझ पीटा-पुलिस ने बचाया

बांदा में टेलर ने महिला से किया दुष्कर्म! अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग भी..मुकदमा

बांदा: ऑटो वाले ने रोडवेज बस चालक-परिचालक को पीटा-कैश छीनने का भी आरोप .

Banda: अपहरण कर बीजेपी का झंडा लगी कार से भाग रहे थे अपहरणकर्ता, 3 गिरफ्तार-युवक बरामद

बांदा में ABVP कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन 

बांदा में गरजा बुल्डोजर, मासूम से रेप के आरोपी का ढहाया गया घर