Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

अलीगढ़ में भीषण हादसा, दरोगा-3 सिपाहियों समेत पांच लोगों की मौत

in Aligarh in Horrible accident five people including sub-inspector and three constables died

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज एक भीषण हादसा हो गया। मुलजिम लेकर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर में जा घुसी। इससे एक दरोगा, तीन सिपाहियों और मुलजिम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाइपास हाइवे के चिकावटी मोड़ पर आज गुरुवार सुबह लगभग सवा 8 बजे कैंटर से टकराई।

तेज टक्कर से पांचों की मौके पर ही गई जान

बताते हैं कि वैन में सवार एक दरोगा, 3  सिपाहियों और एक मुलजिम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को अलग कराया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

गैंगस्टर को पेशी पर ले जा रही थी पुलिस

in Aligarh in Horrible accident five people including sub-inspector and three constables died

बताते हैं कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर के गैंगस्टर गुलशनवर को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। तभी हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: जालौन में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत-तीन घायल

इसमें एसआई रामसंजीवन, कांस्टेबल बलवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और गैंगस्टर गुलसनुव्वर की मौके पर मौत हो गई। घायल सिपाही शेरपाल सिंह को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसे में इन पुलिस कर्मियों की हुई मौत

  • दरोगा रामसंजीवन निवासी चतेला कंदोरा जिला जालौन।
  • सिपाही चंद्रपाल निवासी मानगढ़ी जिला मथुरा।
  • सिपाही बलवीर निवासी बीरा छोटा हाथरस सासनी।
  • सिपाही रघुवीर निवासी कूपा सादाबाद हाथरस।
  • मुलजिम गुल सनुव्वर सीकरी भोपा जिला मुजफ्फरनगर।

UP: इंस्टाग्राम से शुरू लव स्टोरी अस्पताल के बेड पर…उत्तराखंड से आकर युवती ने खाया जहर