
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में शीतलहर और कोहरे से बढ़ी भीषण ठंड से सभी बेहाल हैं। आज गुरुवार को घना कोहरा छाया हुआ है। शीतलहर कहर बरपा रही है। ऐसे में बच्चों को सुबह कपकपा देने वाली ठंड में भी स्कूल जाने को मजबूर रहे। शीतलहर में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में स्कूलों के समय को लेकर ‘समरनीति न्यूज’ ने आज गुरुवार को एक खबर प्रकाशित की।
खबर प्रकाशित होने के कुछ देर बाद ही आदेश जारी
खबर प्रकाशित होने के कुछ देर बाद ही प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया। जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने आज तत्काल प्रभाव से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया है।
आदेशों में स्पष्ट कहा गया-तत्काल प्रभाव से लागू

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
संबंधित यह मुख्य खबर भी पढ़ें: संवेदनहीनता: बांदा में शीतलहर के बावजूद प्रशासन ने नहीं बदला स्कूलों का समय
बीएसए ने पत्र जारी कर कहा है कि जिले के सभी परिषदीय/राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त आईईसीसीएस/सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के विद्यालयों के संचालन का समय अब 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। आदेशों में स्पष्ट है कि स्कूलों का समय आज तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
मुख्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: UP: भीषण ठंड में इन जिलों में स्कूल बंद, लखनऊ-सीतापुर समेत कई जिलों में समय बदला
संवेदनहीनता: बांदा में शीतलहर के बावजूद प्रशासन ने नहीं बदला स्कूलों का समय
UP: भीषण ठंड में इन जिलों में स्कूल बंद, लखनऊ-सीतापुर समेत कई जिलों में समय बदला
Lucknow: भारत-अफ्रीका मैच रद्द-कोहरे और धुंध के कारण फैसला, वापस होंगे टिकट के पैसे
