

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में पिता की डांट से आहत एक बेटी ने सुसाइड कर ली। 16 साल की इस लड़की ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, पैलानी के गड़ोला गांव के राजबहादुर की बेटी पारूल (16) ने फसल में
पिता ने बताई यह बात..
डालने वाली कीट नाशक खा ली। परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया था। मेडिकल कालेज में किशोरी का इलाज चल रहा था। बताते हैं कि मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पारूल के पिता का कहना है कि लगभग 7 दिन पहले उन्होंने किसी बात पर बेटी को डांट दिया था। इससे आहत होकर उसने जहर खा लिया। बीत 7 दिन से उसका इलाज चल रहा था। आज उसने दम तोड़ दिया। उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी।
ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड: बांदा में बेलगाम हुआ अवैध खनन, प्रशासन की सख्ती बेअसर

बुंदेलखंड: बांदा में बेलगाम हुआ अवैध खनन, प्रशासन की सख्ती बेअसर
