Friday, November 21सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर

Horrific accident in Banda two people including motherinlaw and soninlaw died two people were referred to Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सास और दामाद की दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कानपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे की चपेट में आए दो अन्य बाइक सवारों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बबेरू क्षेत्र में हुई दर्दनाक दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के ओम प्रकाश (35) अपनी ससुराल गिरंवां के बड़ोखर बुजुर्ग गांव जा रहे थे। बाइक पर उनके साथ उनकी सास 72 वर्षीय रूकमिनिया भी बैठी थीं। इसी बीच गिरंवा थाना क्षेत्र के शिवहद गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

दूसरी बाइक भी आकर टकराई

कुछ ही देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी उनकी बाइक में आ टकराई। उसपर सवार  बिसंडा के थनैल गांव के रामपाल (30) व उनके साले नीरज (26) निवासी अर्जुनाह भी घायल हो गए। दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। मौके से बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक ओमप्रकाश अपनी पीछे पत्नी मिन्ता देवी व पांच बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान  

ये भी पढ़ें: बांदा में पिता की पिटाई से नाराज बेटा ट्रेन के आगे कूदा-परिवार में कोहराम

बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान  

दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर में बड़ा हादसा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस पलटी, 3 यात्रियों की मौत-कई घायल

फिर जेल गए आजम खान और बेटा, रामपुर जेल में बैरक नंबर-1 बना ठिकाना

बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले

बांदा DM ने सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत पर बैठाई जांच