समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों के बीच हुए भीषण हादसों में दो भाइयों समेत 4 युवकों की मौत हो गई। सभी बाइकों पर सवार थे। परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक हादसा बबेरू और दूसरा गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ। वहीं तीसरी दुर्घटना तिंदवारी क्षेत्र में हुई है।
बबेरू में अज्ञात वाहन ने दोनों भाइयों की बाइक में मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बबेरू के अशोक नगर के रामगोपाल के बेटे अंशुल (19) बाइक से रिश्तेदारी में गए थे। उनके साथ मौसेरे भाई राहुल (23) भी थे। दोनों बाइक से रात में नरैनी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन से टक्कर होने से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से परिवारों में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

गिरवां क्षेत्र में भी बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
उधर, एक अन्य हादसे में गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव के विकास (20) पुत्र विपिन सिंह की मौत हो गई। बताते हैं कि वह बीती रात बाइक से बांदा आ रहे थे। इसी बीच
ये भी पढ़ें: भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब
बांधापुरवा के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य दुर्घटना, खंती में गिरी बाइक
उधर, तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैलरी वासिलपुर गांव के सत्यवान वर्मा (25) अपने चचेरे भाई गोंदी लाल (26) और भतीजे बिन्नू (24) के साथ बाइक से निभौर गांव जा रहे थे। गुरुवार रात तीनों पतवन गांव के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान सत्यवान की मौत हो गई। बाकी दो लोग घायल हो गए।
भगवान भरोसे बांदा जलसंस्थान: चित्रकूट में बैठकर लाखों लोगों को लग्गी से पानी पिला रहे साहब