समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ज्यादातर जगहों पर ट्रकों और बाइकों की तेज रफ्तार हादसों का कारण बन रही हैं। जिले में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक होम गार्ड भी शामिल है। चार लोग घायल हुए हैं।
तिंदवारी में पिछे से खड़े ट्रक में घुसा टैंपो
पहली घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुई। तिंदवारी गांव जा रहा टैंपो खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। उसमें सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग भुजौली गांव निवासी कल्लू, अमलोहरा के रामबाबू (28), गड़ाव (60) के विजइया, डिघवट शिवप्रसाद (45), डिघवट श्रीकृष्ण (18) को एंबुलेस
ये भी पढ़ें: बांदा नगर पालिका पर 2.60 करोड़ का जुर्माना, केन नदी में नालों का गंदा पानी छोड़ने पर NGT की कार्रवाई
से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग कल्लू को मृत घोषित कर दिया। इसी हादसे में घायल बुजुर्ग महिला बबेरू के निभौर गांव निवासी गिरिजा पत्नी दुर्गा की भी मौत हो गई।
बिसंडा में कार ने बाइक को मारी टक्कर
उधर, जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में पवई गांव निवासी 55 वर्षीय अनिल की मौत हो गई। वह होमगार्ड थे। बदौसा के तुर्रा स्थिति फायर सब स्टेशन में ड्यूटी कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर अपनी मन्नू देवी (50) के साथ मोपेड से दवाई लेने अतर्रा जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ी घटना: महिला और दो बेटियों को ट्रक ने रौंदा-दो की मौत, एक की हालत गंभीर
तमौली ताला के पास सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों घायल हो गए। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी 60 वर्षीय सेमिया पत्नी रामकुमार की भी हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Lucknow: यूपी में पंचायत चुनाव तैयारियां शुरू, नए सिरे से होगा परिसीमन