समरनीति न्यूज, बांदा: एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने रंजिश में उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना गिरंवा थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव की है।
पुलिस ने कहा, जांच के बाद होगा खुलासा
जानकारी के अनुसार, खुरहंड गांव के बलबीर सिंह (24) पुत्र साधू सिंह सोमवार सुबह घर से बिना बताए निकला था। दोपहर बाद घर के पास नशे की हालत में पड़ा मिला। परिजन ने उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल
मृतक के चचेरे भाई अंकित का कहना है कि बलवीर की गांव में रंजिश चल रही थी। आरोप लगाया कि किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है। उधर, खुरहंड चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण भार्गव का कहना है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। नशे का लती भी था। प्रथम दृष्टया उसकी मौत अधिक शराब पीने से होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी। प्रकरण की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
बांदा में भीषण हादसे, पांच की मौत-दो कानपुर रेफर-मृतकों में पूर्व प्रधान का भाई भी शामिल
संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
बांदा: कन्याभोज कार्यक्रम का आयोजन-कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुख्य अतिथि..
बांदा में डांडिया की धूम, पूर्व जिपं अध्यक्षा ने बढ़ाया कलाकारों का उत्साह
चित्रकूट-हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्कार्पियों पलटी, मां-बेटे की मौत