Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

GST: बांदा सदर विधायक ने व्यापारियों को खिलाई मिठाई-स्वदेशी की अपील भी..

GST: Banda BJP Sadar MLA sweetened the mouth of traders

समरनीति न्यूज, बांदा: आज बांदा में बीजेपी सदर विधायक प्रकाश द्विेवेदी ने जीएसटी की दरों में कटौती पर व्यापारियों को बधाई दी। व्यापारियों का मुंह भी मीठा कराया। विधायक ने कहा कि सरकार के इस कदम से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों में ही खुशी है। लोगों के लिए यह दीवाली का बड़ा उपहार है।

व्यापारियों से स्वदेशी को प्राथमिकता देने की अपील भी की

पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सदर विधायक ने मुख्य बाजार में घूमकर व्यापारियों को बधाई दी। अपने हाथों से मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। साथ ही स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, राजेश गुप्ता, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, राजकुमार राज, संतू गुप्ता, रजत सेठ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर

कानपुर में हत्या-बांदा में फेंकी लाश, इंस्टाग्राम…अफेयर और मर्डर की चौंकाने वाली खबर