Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

Grand KalashYatra started with musical instruments in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: आज बांदा से सटे तिंदवारा में गाजे-बाजे और भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर भजन गाती हुईं चल रही थीं। तिंदवारा स्थित बड़े हनुमान मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।

8 मार्च को भंडारे के साथ समापन

श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कथा व्यास पंडित आनंद भूषण महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्तों का कल्याण हो जाता है। जीवन में सुख और शांति का अनुभव होता है। बताया गया है कि कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। 8 मार्च को यज्ञ और पूर्ण आहुति और भंडारे के साथ समापन होगा। इस मौके पर चंद्रप्रकाश शुक्ला, रजनी शुक्ला, परशुराम शुक्ला, ममता शुक्ला, ग्राम प्रधान रामकिशोर शुक्ला, श्यामबिहारी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बांदा: 3 अपहरणकर्ता गिरफ्तार-युवक बरामद, थाने के पास से कार में डालकर उठा ले गए थे आरोपी