आशा सिंह, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने घर से 5 किमी या उससे ज्यादा दूरी पर पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सराहनीय पहल की है। सरकार ऐसे छात्र-छात्राओं को 6000 रुपए यात्रा भत्ता देने जा रही है। जी हां, 9वीं से 12वीं तक के ऐसे छात्र-छात्राओं को सालाना 6000 रुपए यात्रा भत्ता मिलेगा।
बुंदेलखंड के 7 जिलों और सोनभद्र में लागू होगी योजना
बताते हैं कि योजना का उद्देश्य न केवल छात्रों की आर्थिक मदद करना है, बल्कि उन्हें नियमित स्कूल पहुंचने के लिए प्रेरित करना भी है। दरअसल, यह योजना बुंदेलखंड के सात जिलों समेत सोनभद्र में लागू की गई है।
अभिभावकों के खाते में सीधे सालाना पहुंचेगा यात्रा भत्ता
इन जिलों में उत्तर प्रदेश के बांदा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट और महोबा के साथ-साथ सोनभद्र जिला शामिल है। इस तरह कुल आठ जिलों के छात्र-छात्राओं को यह फायदा मिलेगा। बताते हैं कि यात्रा भत्ता सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। पहले चरण में राशि दो किस्तों में भेजी जाएगी।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’
Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता
क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण का केस-युवती के बेहद गंभीर आरोप, बोली-‘कई और लड़कियों से संबंध बनाए’
Bollywood: महान अभिनेता मनोज कुमार का निधन-87 साल की उम्र में ली आंतिम सांस
Bollywood में 89 साल पहले हुआ था सबसे लंबा किस सीन ! बेकाबू हो गई थीं Actress
Bollywood : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) ने Bold लुक में ढाया कहर
ऋतिक के लिए No Kiss Scene वाला Contract भी तोड़ने को तैयार यह खूबसूरत Actress..