
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज रविवार दोपहर मोहनलालगंज के धरमावत खेड़ा में एक छात्रा की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे एक युवक छात्रा के घर में घुसा। वहां छात्रा प्रियांशी (18) की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली। फिर वहां से पैदल ही सड़क की ओर गया और बाइक लेकर फरार हो गया।
छत पर थी छोटी बहन-मां गई थीं बाहर
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि घटना के समय प्रियांशी कमरे में अकेली थी।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेडी समेत चार अधिकारी सस्पेंड..पढ़ें पूरी खबर
उसकी छोटी बहन घर की छत पर थी। दोनों की मां किसी काम से बाहर गई हुईं थीं। बाद में छोटी बहन की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। चर्चा है कि आरोपी का छात्रा के घर आना-जाना था। हालांकि, पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ : बैग छीना-कार में खींचा, फिर छात्रा से होटल में गैंगरेप, गैरसमुदाय के युवकों पर मुकदमा
लखनऊ : बैग छीना-कार में खींचा, फिर छात्रा से होटल में गैंगरेप, गैरसमुदाय के युवकों पर मुकदमा
लखनऊ के छात्र ने कानपुर में छात्रा से किया होटल में रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया, विरोध पर पीटा
लखनऊ: बच्चे की कमर के पास निकली पूंछ, उम्र के साथ बढ़ती गई लंबाई..
हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच
विदेशी महिला के साथ आयुर्वेदिक मसाज के नाम पर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
विदेशी महिलाओं के सेक्स रैकेट का खुलासा, 4 काॅल गर्ल्स समेत 5 गिरफ्तार
प्राइवेट पार्ट में छिपाकर 25 हजार यूरो ले जा रही थी विदेशी महिला, सीआईएसएफ ने पकड़ा तो..
