Saturday, October 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रधानाचार्य पर FIR-छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला

Report of robbery

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में स्कूल में एक 12 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। परिजनों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, जूनियर हाईस्कूल में एक 12 वर्षीय छात्र को कथित तौर पर प्रधानाध्यापक ने बेरहमी से पीटा। छात्र के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला

बताया कि पिटाई के कारण उनका बेटा स्कूल जाने से डर रहा है। उसके शरीर पर डंडों के निशान पड़े हैं। छात्र की मां सुनीता यादव का कहना है कि उनका बेटे सनी गांव के ही विद्यालय में कक्षा-7 में पढ़ता है। जब छात्र स्कूल गया तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामबाबू वर्मा ने उसे और अन्य छात्रों को बिना कारण डंडों से बुरी तरह से पीटा। घटना से छात्र सहम गया। अब वह स्कूल जाने को तैयार नहीं है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पीड़ित छात्र की मां का कहना है कि शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि कहीं शिकायत की तो उल्टा वहीं मुकदमा करा देगा। एसपी पलाश बंसल के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बयान लिए गए हैं। कहा तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बांदा में दीवाली से पहले युवक ने की आत्महत्या-अभद्रता का आरोप 

बांदा में दीवाली से पहले युवक ने की आत्महत्या-अभद्रता का आरोप

कार्रवाई: सतना से बांदा लाए गए 167 किलो अवैध पटाखे जब्त-1 गिरफ्तार

बांदा में राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बांटे पदक

बांदा में दर्दनाक घटनाएं: दो मासूमों की मौत से परिवारों में कोहराम

Good News: बांदा स्टेडियम के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रदेशस्तरीय टीम में चयन

बांदा में एनकाउंटर, अंतरराज्यीय बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार..लूट का सामान बरामद