
समरनीति न्यूज, कानपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आश्रम मूसानगर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज पहुंचे। इनमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं तिंदवारी (बांदा) के पूर्व विधायक दलजीत सिंह भी शामिल रहे। उन्होंने संत जनों का आशीर्वाद ग्रहण कर कथा सुनी। डिप्टी सीएम मौर्य को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक से कही यह बात..
डिप्टी सीएम ने पूर्व विधायक दलजीत को शुभकामनाएं देते हुए राजनैतिक क्षेत्र में और सक्रियता बढ़ाने को कहा। साथ ही पूर्व विधायक के समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा भी की।

बताते चलें कि पूर्व विधायक लगातार तिंदवारी क्षेत्र में नेत्र शिविर, गरीब कन्याओं के विवाह जैसे तमाम सामाजिक कार्यों में सहभागिता करते रहते हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री साध्वी के मूसानगर आश्रम पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। बुधवार को उसका समापन था। इसम मौके पर बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : UP : पूर्व DGP सुलखान सिंह ने बनाई राजनीतिक पार्टी, लोकसभा से पहले एक और दल
