समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के बिजली खेड़ा में आज सुबह मां-बेटी की ऐसी असमय मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। आसपास के लोग भी घटना को लेकर बेहद हैरान हैं। किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि वंदना और उनकी बेटी रंजना इस तरह से दुनिया छोड़कर जा सकती हैं। हालांकि, पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एक ही रस्सी से..
चौंकाने वाली बात यह है कि मां और बेटी ने एक ही रस्सी से फांसी लगाई है। दोनों के शव एक-दूसरे के पास ही फांसी पर लटकते मिले हैं। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बिजलीखेड़ा मोहल्ले में ननकाई प्रसाद अपनी तीसरी पत्नी वंदना (45) और बेटी 20 साल की रंजना तथा बेटे पवन के साथ रहते थे। वह मूलरूप से बांदा देहात कोतवाली क्षेत्र के सैमरा गांव के रहने वाले हैं। वह रिटायर फौजी हैं। वंदना से उनकी यह तीसरी शादी थी। उनका कहना है कि आज सुबह जब घर में हलचल नहीं हुई तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा।
पड़ोसी भी हैरान
वहां पत्नी और बेटी के शव फांसी पर लटक रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। उनकी बेटी रंजना बीए की छात्रा भी थी। मौके पर एएसपी, सीओ सिटी ने फॉरेसिंक टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की। उधर, मृतका वंदना के
ये भी पढ़ें: बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग
भाई रामपाल का कहना है कि उनकी बहन को बीमारी थी। इस वजह से वह परेशान रहती थीं। ठीक न होने की वजह से वह मानसिक रूप से भी काफी परेशान रहने लगी थीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से आसपास के लोग भी काफी हैरान हैं। बताते हैं कि वंदना मिलनसार स्वभाव की थीं।
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ी धोखाधड़ी: पेट्रोप पंप खोलने के नाम पर 30 लाख ठगे, FIR..
बांदा शहर के पास ट्रेन के आगे कूदी शराबी पति से तंग महिला-झीलपुरवा में युवक ने फांसी..