Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: डाॅक्टर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, सुसाइड की यह वजह..

Retired railway worker commits suicide in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: एक डाॅक्टर ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर ली। बताया जा रहा है कि वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी अचानक ट्रेन के आगे कूद पड़े। घटना मंगलवार की है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

शहर से सटे भूरागढ़ के पास घटना

जानकारी के अनुसार, बांदा के कालिंजर के कटरा गांव के रघुवंश प्रसाद वर्मा (45) बीएमएस डाॅक्टर थे। बताते हैं कि आज सुबह वह बांदा शहर से सटे भूरागढ़ में रेलवे पटरी पर पहुंचे। वहां किसी से फोन पर बात करने लगे।

ये भी पढ़ें: आगरा में एनकाउंटर, ज्वेलर्स की हत्या-लूटकांड का आरोपी अमन ढेर-एक गिरफ्तार

तभी वहां से गुजर रही ट्रेन के आगे अचानक उन्होंने छलांग लगा दी। उनके शव के चीथड़े उड़ गए। आसपास के लोगों ने उनके परिजनों को जानकारी दी। मृतक के चचेरे भाई अमित वर्मा का कहना है कि रघुवंश की शादी बांदा के ही अतर्रा से हुई थी।

कालू कुआं में रहते थे किराये पर

दो साल से पत्नी रेखा से उनका विवाद चल रहा था। वह साथ में नहीं रहती थीं। रघुवंश शहर के कालूकुआं मोहल्ले में किराये पर रहते थे। सोमवार को भांजे चुन्नू से मिलने भूरागढ़ पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मंगलवार सुबह वह रेलवे पटरी के किनारे किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे।

पुलिस ने मामले में कही यह बात

तभी वहां से ट्रेन गुजरी और डाॅक्टर ने उसके आगे छलांग लगा दी। उनके दो बेटें हैं, जो मां के साथ अतर्रा में रहते हैं। दो साल पहले तक गिरवां में क्लिनिक चलाते थे। मटौंध थानाध्यक्ष संदीप सिंह का कहना है कि

ये भी पढ़ें: यूपी में 14 IPS के तबादले, मोहित सचिव गृह बने-कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट.. 

घरेलू विवाद में घटना होने की बात सामने आई है। फोन से पता लगाया जाएगा कि अंतिम समय में वह किससे बात कर रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बांदा में शादियों की कारें हादसों का शिकार, दूल्हे की भतीजी समेत दो की मौत, 9 घायल

यूपी में 14 IPS के तबादले, मोहित सचिव गृह बने-कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले, पढ़ें पूरी लिस्ट..