Sunday, December 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में DM के निरीक्षण में खुली लापरवाहों की पोल-6 डाॅक्टरों-2 लैब टेक्नीशियन समेत 10 पर कार्रवाई

DM's inspection in Banda taken against 10 including 6 doctors and 2 lab technicians

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज बुधवार सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय (महिला) का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी श्रीमति रीभा ने निरीक्षण में पीएनसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर रूम, ओपीडी में जाकर हालात देखे। पीएनसी वार्ड की हालत यह थी कि नवप्रसूताओं की केसशीट ही नहीं मिली।

ड्यूटी से गायब मिले ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी

वहीं स्टाॅफ नर्स ड्यूटी से अनुपस्थित मिली। डीएम ने स्टाॅफ नर्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम श्रीमति रीभा को 6 डाक्टर, 2 लैब टेक्नीशियन और 8 अन्य कर्मचारी गैरहाजिर मिले।

ये भी पढ़ें: UP: स्पा की आड़ में भाजपा नेत्री के फ्लैट में सेक्स रैकेट का खुलासा, 9 लड़कियों समेत 13 अरेस्ट..

डीएम ने सीएमओ को सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम ने मेडिकल स्टाॅफ का ड्यूटी चार्ट तैयार कर डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रसव उपरांत नवप्रसूताओं को कम से कम 48 घंटे अच्छी देखभाल के साथ अस्पताल में रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: बांदा: खेत में किसान की हत्या! शव मिलने से सनसनी-छानबीन में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: जालौन: दो घंटे में दो एनकाउंटर-बिहार के चार बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

बांदा में अवैध प्लाटिंग, अजीत गुप्ता व उपेंद्र गुप्ता को प्राधिकरण ने थमाया नोटिस, कार्रवाई तय

बांदा में बागेश्वधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का भव्य कार्यक्रम जल्द..

Banda: दीवारी नृत्य में बालिकाओं का अद्भुत कौशल को देख दंग रह गए लोग

बांदा: खेत में किसान की हत्या! शव मिलने से सनसनी-छानबीन में जुटी पुलिस

जालौन: दो घंटे में दो एनकाउंटर-बिहार के चार बदमाश गोली लगने के बाद गिरफ्तार

बांदा में फर्जी फाइनेंस कंपनी का खुलासा-तीन फ्राड मैनेजर गिरफ्तार-डेढ़ लाख से ज्यादा की नगदी..