Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में चिंगारी संगठन के संचालक राजा भईया गिरफ्तार-जेल

Deputy Commissioner of StateTax Department arrested for taking bribe in Lucknow

समरनीति न्यूज, बांदा: अतर्रा कोतवाली पुलिस ने विद्याधाम समिति व चिंगारी संगठन के संचालक राजाभैया यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी का कहना है कि यह गिरफ्तारी महिला के अपहरण, बंधक बनाने समेत अन्य गंभीर आरोपों में की गई है। बताते हैं कि राजा भैया समेत अन्य लोगों पर महिला द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला की तहरीर पर बीती 2 फरवरी को अतर्रा कोतवाली में गंभीर धाराओं रिपोर्ट लिखी गई थी।

ये भी पढ़ें: वजह आई सामने, बांदा में मां ने बेटियों को जहर खिलाकर खुद भी खाया-एक बेटी की मौत