Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

‘दिलजले’ आशिक ने जिंदा गर्लफ्रेंड का किया पिंडदान, हरिद्वार गंगा में लगाई डुबकी..रौचक घटनाक्रम

Boyfriend shoots himself after killing girlfriend in Fatehpur
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यह न्यूज थोड़ी फिल्मी है। हालांकि, प्रेमी और प्रेमिकाओं की बेवफाई कोई नई बात नहीं है, लेकिन यूपी के इटावा से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिससे सभी हैरान हैं। एक युवक घर से लापता हो गया। उसकी तलाश में घर के लोगों ने दिन-रात एक कर दिए। थक-हारकर पुलिस को सूचना दी। युवक की चप्पलें और टूटा मोबाइल मिला। पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा हो गया। पुलिस तलाश में जुटी थी।

फिल्मी कहानी से कम नहीं यह पूरा घटनाक्रम

इसी बीच बुधवार को युवक वापस घर लौट आया। युवक अतुल वर्मा ने घर आकर गायब होने की जो वजह बताई, उसने सभी को हिलाकर रख दिया। बताते हैं कि अतुल ने कहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया। इसलिए वह प्रेमिका का पिंडदान करने हरिद्वार चला गया था। वहां गंगा में भी डुबकी लगा आया है।

अपहरण-हत्या की थी आशंका, परिवार अब खुश

बहरहाल, परिवार के लोगों ने उसके लौटने पर राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार, बीएससी के छात्र अतुल वर्मा ने पुलिस को बताया है कि उसका स्कूल टाइम से बीते 8 साल से एक लड़की से

ये भी पढ़ें: 13 साल के स्टूडेंट को ले भागी ट्यूशन टीचर, बोली-‘मैं प्रेगनेंट, यही छात्र बच्चे का पिता’

प्रेम संबंध चल रहे थे। प्रेमिका उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन वह कुछ समय चाहता था। सजातीय ना होने के कारण अतुल का परिवार राजी नहीं था। इसलिए वह परिवार के मनाने में लगा था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी। मगर इसी बीच प्रेम कहानी में नया ट्विस्ट आ गया।

जिसे जान से ज्यादा से चाहा, वो नए प्रेमी की बाहों में..

बताते हैं कि बीते सोमवार को अतुल अपने घर से एक दावत में शामिल होने निकला। दावत में न जाकर वह प्रेमिका की बुआ के घर बलरई इलाके के एक गांव पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: अंधी मोहब्बत- BJP नेता को सपा नेता की बेटी से प्यार, दोनों फरार

वहां उसे उसकी प्रेमिका एक नए प्रेमी की बाहों में मिली।  यह देख उसका दिल जल गया। वह गुस्से से उबल पड़ा और उसने मारपीट की। हालांकि, बाद में अपना मोबाइल फोन तोड़कर वहां से चला गया।

मारपीट कर पहुंचा हरिद्वार किया पिंडदान

इसके बाद इस रिश्ते को पूरी तरह से खत्म करने के लिए ट्रेन से सीधे हरिद्वार पहुंचा। वहां गंगा नदी में स्नान करने के साथ ही प्रेमिका का पिंडदान कर दिया। इस तरह एक दिल जले आशिक ने हमेशा के लिए रिश्ता खत्म किया। अच्छी बात यह है कि उसने खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। हैरानी की बात यह है कि अतुल की चप्पल और टूटा मोबाइल मिलने के बाद परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी लिखा दिया था। अब उसके लौटने से पुलिस नए सिरे से कार्रवाई कर रही है। घटनाक्रम की इलाके में काफी चर्चा है।

ये भी पढ़ें: DJ से खुली इश्क की पोल, गाने की जगह बजी प्रेमिका से बातचीत की रिकार्डिंग, फिर चले लात-घूंसे

DJ से खुली इश्क की पोल, गाने की जगह बजी प्रेमिका से बातचीत की रिकार्डिंग, फिर चले लात-घूंसे