Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP: देवर और भाभी की दुर्घटना में मौत-बाइक के खड़े ट्रैक्टर से टकराने से हादसा 

Dewar and Bhabhi die in accident in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज शनिवार देर शाम एक दर्दनाक दुर्घटना हो गई। एक बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई। इससे बाइक सवार देवर और भाभी की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। हालांकि, बाइक पर बैठी महिला की 3 वर्षीय बच्ची सुरक्षित बच गई है। यह हादसा देर शाम लगभग साढ़े 7 बजे हुआ।

बदौसा थाना क्षेत्र में देर शाम हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार, बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेड़िया गांव के चुन्नू (25) अपनी भाभी रोशनी (28) और उनकी 3 साल की बेटी भूमि को बाइक से घर ला रहे थे। ये लोग बच्ची की दवाई लेने बदौसा डॉक्टर के पास गए थे।

ये भी पढ़ें: बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’

शनिवार देर शाम तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी बीच तरसुमा गांव के पास अंधेरे में सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में बाइक जा टकराई। तेज टक्कर की वजह से चुन्नू और उनकी भाभी रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई।

3 साल की बच्ची भूमि सुरक्षित बची

बच्ची भूमि दूर जा गिरी। वह सुरक्षित बच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मृतक के चाचा बुद्धविलास ने दी। उधर, अतर्रा सीओ प्रवीण यादव का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को वाहन समेत हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: Banda: व्यापारी पिता की बेटी की शादी के 12 दिन बाद हादसे में मौत-दो और लोगों की..

बांदा आयुक्त- DIG ने किया सिमौनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण 

बांदा-चित्रकूट: छलके आंसू..खोया बेटा 10 साल बाद मां से मिला…पुलिस का सफल ‘आपरेशन मुस्कान’

Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी

बांदा: बेकाबू कार छात्रा को टक्कर मारकर खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक-पत्नी समेत चार घायल

हम नहीं सुधरेंगे! बांदा DM को निरीक्षण में गायब मिले 11 अफसर-35 कर्मचारी, सभी पर कार्रवाई

UP: पुलिस ने एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा मेडिकल कालेज से फरार हुआ कैदी..