आशा सिंह, लखनऊ : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच तल्खियों की खबरें हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में रही हैं। आज रविवार को कुछ ऐसा हुआ जिसकी प्रदेश की राजनीतिक में खूब चर्चा हो रही है। मिर्जापुर के मझवां में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी की तारीफों के पुल बांधे। खुले मंच से सीएम योगी की भरपूर प्रशंसा की।
मझवां में बीजेपी कार्यकर्ताओं को कर रहे थे संबोधित
दरअसल, डिप्टी सीएम मौर्य आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मझवां में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है।
कहा, सीएम योगी जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं है। केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
ये भी पढ़ें : UP : मुठभेड़ में अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारोपियों को लगी पुलिस की गोली, गिरफ्तार
मौर्य ने कहा कि जब देश में मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो अच्छे कार्यों में सबसे पहले नाम योगी आदित्यनाथ का आता है। डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि उनके जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है।
विपक्षी दलों, कांग्रेस-सपा पर भी साधा निशाना
बाद में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने दुष्प्रचार कर जनता को गुमराह किया है। कहा कि इस बार उप चुनाव में 10 सीटों पर कमल का फूल खिलेगा।
ये भी पढ़ें : क्या यूपी बीजेपी में होने वाला है कुछ बड़ा..? दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव प्रसाद मौर्या की मुलाकात..