समरनीति न्यूज, लखनऊ: CRIB Blood Group: भारत में दुनिया का एक नया ब्लड ग्रुप पाया गया है। इस खबर ने पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को चौंका दिया है। दरअसल, दक्षिण भारत के बेंगलुरु के कोलार जिले की एक 38 साल की महिला के शरीर में एक बिल्कुल नया ब्लड ग्रुप मिला है। डाॅक्टर्स का कहना है कि यह दुनियाभर में बिल्कुल अनोखा ब्लड ग्रुप है। अब यह दुनिया का पहला सीआरआईबी एंटीजेल ब्लड ग्रुप हो गया है। इसके बारे में अबतक कहीं सुना तक नहीं गया है। इस ब्लड ग्रुप के बारे में जानकर पूरी दुनिया शाक्ड है।
बेंगलुरु के कोलार की रहने वाली हैं महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला को काॅर्डियक अरेस्ट के बाद सर्जरी के लिए अस्पताल लाया गया था। वहां डाॅक्टरों ने सर्जरी से पहले महिला के ब्लड ग्रुप का सैंपल लिया। फिर जांच के लिए लैब भेजा। पता चला हिला का ब्लड ग्रुप O Rh+ है।
दुनियाभर के वैज्ञानिक यह जानकर हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ब्लड ग्रुप किसी भी अन्य ग्रुप से मैच नहीं खाया। बाद में पता चला कि यह नया और बेहद दुर्लभ ब्लड ग्रुप है। बताते हैं कि वैज्ञानिकों ने इसे ‘पैनरिएक्टिव’ कैटेगरी में रखा है।
पूरे परिवार का ब्लड सैंपल ब्रिटेन भेजा
रोटरी बंगलूरु टीटीके ब्लड सेंटर के डाॅ. अंकित माथुर का कहना है कि महिला का आपरेशन बिना ब्लड के ट्रांसफर के सफलतापूर्वक कर लिया गया है। महिला और उनके परिवार के सदस्यों के ब्लड सैंपल को ब्रिटेन जांच को भेजा गया है। उनका कहना है कि 10 महीने की रिसर्च के बाद एक नया ब्लड ग्रुप एंटीजन मिला है। इस अनोखे ब्लड ग्रुप को सीआरआईबी नाम दिया गया है।
ऐसे रखा गया सीआरआईबी नाम..
दुनिया के इस पहले और अनोखे ब्लड ग्रुप का नाम सीआरआईबी रखा गया है। सीआरआईबी का मतलब देखें तो सीआर का मतलब ‘क्रोमर’ और आईबी का मतलब ‘इंडिया’ ‘बंगलूरु’ है।
ये भी पढ़ें: Shocking Viral Video: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस में आग-धमाका, देखिए ड्राइवर ने क्या किया..
ये भी पढ़ें: दिल छू लेने वाली खबर : देश में पहली बार नाबालिग बेटी ने पिता को दिया लीवर, कोर्ट ने बदला नियम-अस्पताल ने फीस छोड़ी
Shocking Viral Video: गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस में आग-धमाका, देखिए ड्राइवर ने क्या किया..