Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा कमिश्नर ने महोबा के एडीएसटीओ की पुस्तक का किया विमोचन

commissioner released book 'Nirvana Ke Deep', author is ADSTO of Mahoba

समरनीति न्यूज, बांदा: चित्रकूटधाम मंडल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने आज महोबा के एडीएसटीओ मुकेश कुमार (आनंद अमितेष) के द्वितीय काव्य संग्रह “निर्वाण के दीप” का विमोचन किया। यह विमोचन आयुक्त सभागर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

‘निर्वाण के दीप’ पुस्तक का किया विमोचन

इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते हैं कि पुस्तक लिखने वाले एडीएसटीओ मुकेश कुमार अलीगढ़ के मूल निवासी हैं। उनकी यह पुस्तक भोपाल से प्रकाशित हुई है। उनकी पहली पुस्तक “जल उठे चराग” थी। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सजग एवं शांत रहने से बड़ी सफलता मिलती है। उन्होंने लेखक को शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: बांदा DM ने स्वास्थ्य विभाग और स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें: Lucknow: यूपी में IPS अफसरों के तबादले, गोरखपुर के ADG बने मुथा अशोक जैन

Lucknow: यूपी कैबिनेट का खास फैसला, JPNIC का संचालन LDA को-कुल 30 प्रस्तावों को मंजूरी 

बांदा DM ने स्वास्थ्य विभाग और स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

Lucknow: यूपी में IPS अफसरों के तबादले, गोरखपुर के ADG बने मुथा अशोक जैन

Doctor Day : बांदा IMA ने मनाया डाॅक्टर्स डे, वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुचीं बरेली, CMYogi ने किया स्वागत, IVRI में दीक्षांत समारोह में हुईं शामिल

यूपी के हापुड़ में दर्दनाक हादसा, पिता और चार बच्चों समेत पांच की मौत से कोहराम