समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साल के पहले दिन आज बुधवार को उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली। साथ ही इसमें सख्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने 10 जनवरी से सभी स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
ओवरलोडिंग पर सख्ती के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि डीएम की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें हर हाल में 5 जनवरी तक कर ली जाएं। महाकुंभ में बेहतर यातायात व्यवस्था की जाए। इसके लिए पीआरडी और होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाए। सीएम योगी ने सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हो रहीं
दुर्घटनाओं में मौतों पर सरकार गंभीर
23-25 हजार मौतों पर चिंता जताई। सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश में कराया जाए। कहा कि ई-रिक्शा और अन्य वाहनों का संचालन नाबालिग न करने पाएं। कहा कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं होगी। इसे प्रारंभ होने के स्थान पर
ये भी पढ़ें: लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और 4 बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो
ही रोक दिया जाए। सीएम योगी ने कहा कि किसी वाहन का बार-बार चालान होने पर लाइसेंस/परमिट निरस्त कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों चलाने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे।
लखनऊ के होटल में सामूहिक हत्याकांड, युवक ने मां और 4 बहनों की हत्या कर बनाया वीडियो