Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में CM योगी ने किया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

CM Yogi inaugurates Uttar Pradesh Foundation Day celebrations

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आज रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी ने अवध शिल्पग्राम में दीप प्रज्जवलित कर इस समारोह का उद्घाटन किया। बताते चलें कि यह स्थापना दिवस का चौथा संस्करण। यह समारोह 24 जनवरी से लेकर अब 26 जनवरी तक चलेगा। इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनी योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं।

कई विभागों की प्रदर्शनी लगेगी

इसके साथ ही कई विभागों की योजनाओं के तहत पात्र लोगों को योजना का लाभ भी दिया जाएगा। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का एप भी लांच किया गया। इस समारोह में यूपी सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों को भी प्रदर्शनी के माध्यम से बताया जाएगा। इसके साथ ही संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग और गृह विभाग व महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मिशन शक्ति से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगी हैं। इसकी तैयारियां बड़े ही व्यापक ढंग से की गई हैं। आज समारोह के शुभारंभ के मौके पर कई मंत्री भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा-राम को काल्पनिक बताने वाले कह रहे राम सबके