 
            कानपुर पहुंचे CM Yogi ने शुभम के परिजनों को दी सांत्वना, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे
            
वंदना श्रीवास्तव, कानपुर: पहलगाम में आतंकी हमले में जान गवाने वाले कानपुर शुभम को अंतिम विदाई देने को भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिवंगत शुभम के गांव पहुंचे। सीएम योगी को देखते ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। कानपुर-प्रयागराज हाइवे किनारे भारी भीड़ जुटी रही।
सीएम योगी ने कहा, आतंकियों और उनके आकाओं को मिलेगी कड़ी सजा
सभी की आंखें नम थीं। सीएम योगी ने वहां पहुंचकर शुभम के परिवाजनों को साथ होने का भरोसा दिलाया। शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी गुरुवार दोपहर उनके गांव हाथीपुर के रघुवीर नगर पहुंचे थे।
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है वैसी ही उन्हें सजा दी जाएगी। रोते-बिलखते परिजनों को सीएम योगी ने ढांढस बंधाया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले समेत अन्य ल...        
        
    








