Wednesday, December 31सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंड

बांदा में भी एबीएसए रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड शिक्षक से मांगे थे इतने हजार..

बांदा में भी एबीएसए रिश्वत लेते गिरफ्तार, सस्पेंड शिक्षक से मांगे थे इतने हजार..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : सीतापुर में बुधवार एक एबीएसए को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। शाम को बांदा में भी झांसी की एंटी करप्शन टीम ने एक एबीएसए को रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षक से 25 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। टीम के लोग आरोपी को नरैनी कोतवाली ले गए। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। नरैनी में तैनात हैं आरोपी एबीएसए रवींद्र कुमार जानकारी के अनुसार अतर्रा क्षेत्र के बसरेही गांव के जूनियर हाईस्कूल में नियुक्त शिक्षक देशबंधु रुपौलिहा का आरोप है कि बीआरसी नरैनी क्षेत्र के एबीएसए रवींद्र कुमार वर्मा से फोन पर वार्ता हुई थी। आज बुधवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे वह अतर्रा से नरैनी एबीएसए को रुपए देने पहुंचे थे। ये भी पढ़ें : UP : बांदा में लड़की को मोमोज खिलाने के बहाने ले गई पड़ोसी महिला, 3 ने किया गैंगरेप तभी चौराहे में पहले से योजनाबद्...
UP : बांदा में लड़की को मोमोज खिलाने के बहाने ले गई पड़ोसी महिला, 3 ने किया गैंगरेप

UP : बांदा में लड़की को मोमोज खिलाने के बहाने ले गई पड़ोसी महिला, 3 ने किया गैंगरेप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी के बांदा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक महिला अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी को मोमोज खिलाने के बहाने बाजार ले गई। फिर महिला के साथियों ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन लड़की को होश आया तो आरोपी उसे बांदा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। महिला समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट जानकारी के अनुसार पीड़िता परिवार के साथ अतर्रा में रहती है। किशोरी की मां का आरोप है कि एक पड़ोसी महिला किशोरी को मोमोज खिलाने के बहाने बाजार ले गई। फिर वहां कोल्ड ड्रिंक पिलाई। https://samarneetinews.com/in-banda-city-teacher-was-cheated-of-rs-20-thousand/ नशे में होने पर उनकी बेटी को अपने साथियों के साथ बांदा स्थित एक...
बांदा शहर में शिक्षिका से 20 हजार की टप्पेबाजी, ई-रिक्शा में शातिर महिलाएं..

बांदा शहर में शिक्षिका से 20 हजार की टप्पेबाजी, ई-रिक्शा में शातिर महिलाएं..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक शिक्षिका से दो शातिर महिलाओं ने ई-रिक्शा में 20 हजार रुपए की टप्पेबाजी कर ली। घटना उस समय हुई जब शिक्षिका बैंक जा रही थीं। पीड़िता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार शहर के गायत्री नगर की रहने वाली पुष्पा राजन राजकीय इंटर कालेज में ऊर्दू शिक्षिका हैं। ई-रिक्शा में सवार महिलाओं पर शक वह बुधवार दोपहर गूलरनाका स्थित बैंक में 20 हजार जमा करने जा रही थीं। वह ई-रिक्शा में सवार थीं। रुपए उनके पर्स में थे। उसमें दो महिलाएं भी बैठी थीं। दोनों महिलाओं ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। https://samarneetinews.com/smile-please-you-are-in-banda-but-be-careful-because-manholes-are-open/ बताते हैं कि इसी बीच महिलाओं ने उनके पर्स से रुपए गायब कर दिए। शिक्षिका ने जब बैंक पहुंचकर द...
बांदा : बाढ़ क्षेत्रों का मंत्री रामकेश निषाद ने किया दौरा, कहा-घबराएं नहीं सरकार संकट में साथ

बांदा : बाढ़ क्षेत्रों का मंत्री रामकेश निषाद ने किया दौरा, कहा-घबराएं नहीं सरकार संकट में साथ

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने आज बांदा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जलशक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ हैं। जहां नुकसान हुआ है, वहां भरपाई कराई जाएगी। पीड़ित लोगों से मिलकर मदद का भरोसा दिलाया अधिकारियों की बैठक बुलाकर समीक्षा भी की धैर्य न खोएं, संकट के समय में वह उनके साथ खड़े हैं। दरअसल, मंत्री रामकेश निषाद आज तिंदवारी (बांदा) में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद मंत्री ने पैलानी तहसील परिसर में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई। अफसरों को दिए बचाव कार्य से जुड़े ये निर्देश उनके बाढ़ से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य युद्धस्तर पर कराए जाएं। जनता को संक्र...
बांदा : DIG आवास के सामने युवक ने खुद के गले पर ब्लेड मारा, भर्ती

बांदा : DIG आवास के सामने युवक ने खुद के गले पर ब्लेड मारा, भर्ती

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : नशे में युवक ने डीआईजी आवास के सामने ब्लेड से खुद का गला काट लिया। लहूलूहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज हुआ। कुछ देर बाद फिर वहीं पहुंच गया और दोबारा वही हरकत की। अब उसे बांदा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। साथ में पुलिस कर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है। बताते हैं कि युवक नशेबाज और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव के रहने वाले रामऔतार का बेटा 30 वर्षीय लवकुश शहर के बंगालीपुरवा मोहल्ले में रहता है। मंगलवार सुबह डीआईजी आवास के सामने सड़क पर ब्लेड अपने गले पर मार लिया। ये भी पढ़ें : बांदा में दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। उसे भर्...
बांदा में बाढ़, केन नदी खतरे के लाल निशान ढाई मीटर ऊपर, भूरागढ़ के आसपास के क्षेत्र डूबे

बांदा में बाढ़, केन नदी खतरे के लाल निशान ढाई मीटर ऊपर, भूरागढ़ के आसपास के क्षेत्र डूबे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बाढ़ जैसे हालात हैं। बांदा की जीवनदायिनी केन नदी खतरे के लाल निशान 102 मीटर से लगभग ढाई मीटर ऊपर 106.58 मी. पर बह रही है। यानी खतरे के निशान 102 मीटर से लगभग ढाई मी. ऊपर। निरीक्षण करेंगे जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद भूरागढ़ के आसपास और अन्य केन तटीय क्षेत्र डूब गए हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मंत्री रामकेष निषाद निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। प्रशासन हालात को लेकर पूरी तरह अलर्ट नदी के आसपास के गांवों में पानी पहुंच गया है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बचाव कार्य चल रहा है। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेष निषाद भी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने बांदा पहुंच रहे हैं। छोटी-मोटी दुकानें डूबीं, आरती स्थल भी जलमग्न बांदा के भूरागढ़ पुल के पास बांदा की ओर के नदी किनारे...
मुस्कुराइये! आप बांदा में हैं मगर संभलकर, खुले मैनहोल..

मुस्कुराइये! आप बांदा में हैं मगर संभलकर, खुले मैनहोल..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : मुस्कुराइये आप बांदा में हैं, मगर जरा सावधानी के साथ। जी हां, ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में यहां-वहां खुले मैनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं। बांदा नगर पालिका कि जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते किसी की भी जान पर बन आ सकती है। फिलहाल जिला कारागार के मेन गेट के पास खुले मैनहोल दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। बता दें कि जेल रोड शहर की व्यस्तम रोड है। स्वराज कालोनी के सैकड़ों लोग रोजाना इसी रोड से कचहरी, बाजार और क्योटरा आते-जाते हैं। स्कूली बच्चे भी निकलते हैं। जेल की वजह से अन्य लोग भी वाहनों से आते-जाते रहते हैं। सवाल यह है कि इन हालात में अगर कोई दुर्घटना हो जाएगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? ये भी पढ़ें : UP : बांदा में बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा ये भी पढ़ें : आगरा : महिला इंस्पेक्टर और बाॅयफ्रेंड की पिटाई का माम...
UP : कुए में गिरने से युवक की मौत, 5 घंटे बाद निकाला जा सका शव

UP : कुए में गिरने से युवक की मौत, 5 घंटे बाद निकाला जा सका शव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : कुए के चबूतरे पर बैठा युवक जैसे ही खड़ा हुआ। उसे कुछ चक्कर से आ गए उसमें जा गिरा। गांव के लोगों के काफी प्रयास के बाद भी उसे निकाला नहीं जा सका। बाद में पुलिस ने पहुंचकर गोताखोरों की मदद से कांटा डालकर किसी तरह शव को निकलवाया। इस सबसे करीब 5 घंटे का समय लग गया। घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। बदौसा के चंद्रनगर की घटना जानकारी के अनुसार बदौसा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर के गोविंदा (25) पुत्र गया प्रसाद घर के पास गांव के लोगों के साथ कुए के किनारे चबूतरे पर बैठे थे। बताते हैं कि वह खड़े होकर जाने को हुए तो चक्कर से आ गए। इसके बाद कुए में जा गिरे। ये भी पढ़ें : बांदा में ट्रेन से कटकर छात्र की मौत, परिवार में कोहराम   शोर मचाने पर परिजन और अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे। सभी ने उन्हें कुए से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन निकाला नहीं जा सका। बाद में...
UP : बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

UP : बेटी ने ही प्रेमी संग की थी मां की हत्या, ऐसे हुआ साजिश का खुलासा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बीती 30 जुलाई को तालाब किनारे मिले महिला के अर्द्धनग्न शव को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अतर्रा पुलिस व एसओजी टीम ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है। महिला की हत्या उसी की बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। फिर हत्या की घटना को दूसरी ओर मोड़ने के लिए शव को ले जाकर तालाब किनारे फेंका गया। लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हो गया। हत्यारोपी बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक तीसरे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में देखना बना मां की हत्या की वजह जानकारी के अनुसार बीती 30 जुलाई को अतर्रा के बल्लान में एक महिला का अर्द्धनग्न शव मिला था। मृतका की पहचान गांव की रजुलिया उर्फ रजनिया (50) पत्नी फूलचंद्र के रुप में हुई थी। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी। आज अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नि...
UP : दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

UP : दो के बाद तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम, रोडवेज बस ने मारी थी बाइक में टक्कर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बीती देर शाम मटौंध थाना क्षेत्र में करीब साढ़े 7 बजे हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। तीसरा घायल हो गया था। घायल तीसरे युवक ने भी आज दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है। बताते चलें कि मटौंध थाना क्षेत्र में खैराडा क्रासिंग के पास हादसे में महोबा की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खैराडा रेलवे क्रासिंग के पास हुई थी दुर्घटना एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बांदा पहुंचाया गया था। उनकी पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर के गौरिहार क्षेत्र के खड्डी गांव के ओमकार (25) पुत्र रविंद्र, महोबा के श्रीनगर के किशोरीगंज के रोहित (23) पुत्र राजू तथा हमीरपुर के मौदहा के भटुरी के अनुज (28) पुत्र प्रमोद के रूप में हुई थी। इलाज के दौरान ओमकार और रोह...