
समरनीति न्यूज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुशांत गोल्फ सिटी में रिषिका रेसिडेंशियल सोसायटी में रहने वाले बड़े व्यापारी जय कुमार को किसी ने मैसेज भेजकर 6 करोड़ फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी तो बाथरूम में नहाते हुए बेटे और बहू का प्राइवेट वीडियो वायरल कर देगा। साथ ही परिवार के प्राइवेट वीडियो भी व्यापारी को भेजे।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
मैसेज मिलते ही पीड़ित व्यापारी और उनका परिवार परेशान हो गया। डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल को जानकारी दी। गुरुवार देर रात पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए 4 टीमें लगाईं। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार सर्विलांस की मदद से उसे झिलझिला मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
पकड़े गए आरोपी की पहचान सीतापुर सिधौली के रहने वाले सुधीर कश्यप (23) के रूप में हुई। आरोपी पीड़ित व्यापारी का पूर्व ड्राइवर निकला। दरअसल, व्यापारी जय कुमार को बीती 11 फरवरी की रात किसी व्यक्ति ने मैसेज भेजकर 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। वरना उनके और परिवार के प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को पकड़ा।
ऐसे दिया पूरी घटना को अंजाम
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह व्यापारी के घर पर कुछ दिन पहले तक ड्राइवर था। एक दिन बिना बताए कार ले जाने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद
ये भी पढ़ें: बांदा में महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, FB फ्रैंड ने 25 लाख ऐंठे-अब वीडियो वायरल..
उसने घर में घुसकर बाथरूम में फाल्स सीलिंग तोड़कर कैमरा इंस्टाल कर दिया था। व्यापारी और उनके परिवार के प्राइवेट वीडियो रिकार्ड कर लिए। ब्लैकमेल करते हुए 6 करोड़ फिरौती मांगी।
एक और युवती का मिला वीडियो
इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा का कहना है कि आरोपी सुधीर के मोबाइल से व्यापारी के अलावा एक और युवती का भी वीडियो मिला है। आरोपी ने बताया कि वह क्राइम पेट्रोल देखा करता था। उसी को देखकर इसका आइडिया उसके दिमाग में आया। कैमरे के लिए पाॅवर सप्लाई देने के लिए एग्जास्ट फैन से सप्लाई जोड़ दी थी।
ये भी पढ़ें: UP : पहले छात्रा से दोस्ती-फिर गैंगरेप, 4 युवक अश्लील वीडियो बनाकर 7 महीने से कर रहे थे ब्लैकमेल
