Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking News: बांदा शहर में गोली चली, दो युवकों को लगी गोली-सीओ ने कही यह बात..

Breaking News: Two youths were shot in Banda city

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर के मर्दननाका इलाके में आज कुछ देर पहले मंगलवार दोपहर गोली चल गई। गोली दो युवकों को लगी। बताते हैं कि तमंचे से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की घटना सामने आई है। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया है। वहां इलाज चल रहा है। उनका कहना है कि अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी है।

पुलिस बोली, जांच की जा रही

दोनों के नाम नईम और सुनील है। एक के हाथ में और दूसरे के पैर में गोली लगी है। सूचना पर सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल में पहुंचकर दोनों से बात की। सीओ ने बताया कि दोनों युवकों के बयानों में विरोधाभास है। जांच की जा रही है। गोली किसी तमंचे से चली है।

ये भी पढ़ें: बांदा में दर्दनाक हादसे, 10 साल के उमेश समेत 4 लोगों की मौत

बांदा में दर्दनाक हादसे, 10 साल के उमेश समेत 4 लोगों की मौत